नव वर्ष मंगलमय हो
सभी ब्लॉगर साथियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
नई सोच और नई उम्मीदें
नई - नई तैयारी है
नए - नए संकल्पों से
आगे बढ़ने की पारी है
कुछ खायी थी कसमें पहले
कुछ अब भी कसमें खानी है
जीवन पथ के संघर्षों से
फिर से लड़ने की बारी है
कुछ खोने का है दर्द हमें
नैनों ने कही कहानी है
अब भूल उन्हें अंतर्मन से
नव दीप पुनः जलानी है
नए - नए संकल्पों से
आगे बढ़ने की पारी है।
सभी ब्लॉगर साथियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
नई सोच और नई उम्मीदें
नई - नई तैयारी है
नए - नए संकल्पों से
आगे बढ़ने की पारी है
कुछ खायी थी कसमें पहले
कुछ अब भी कसमें खानी है
जीवन पथ के संघर्षों से
फिर से लड़ने की बारी है
कुछ खोने का है दर्द हमें
नैनों ने कही कहानी है
अब भूल उन्हें अंतर्मन से
नव दीप पुनः जलानी है
नए - नए संकल्पों से
आगे बढ़ने की पारी है।