जनता जाग चुकी है
अन्ना रामलीला मैदान पहुँच चुके हैं और जनता उनका जोश बन चुकी है. सरकार ये नहीं सोंच पाई थी कि जनता का इतना समर्थन अन्ना को मिलेगा और पूरा देश उनके साथ उठ खड़ा होगा. राष्ट्रीय एकता की मिशाल स्पष्ट दिखाई दे रही है. जब देश की बात आती है तो कैसे सारा देश एक हो उठता है, आज दुनिया देख रही है. अनेकता में एकता है हमारे हिंद की visheshta जो आज bharshtachar ke mudde par dikhai दे रही है.
आज जो मुद्दा उठा है वो नया नहीं है, नया है जनता की etni अधिक जागरूकता जो पहले नहीं थी या फिर aanna जैसे बुजुर्ग को देख जनता में हिम्मत आ गयी सरकार से मुकाबला करने की.
एक बात साफ हो चुकी है कि देश की युवा शक्ति सबसे अधिक जागरूक है और हम sabhi जानते है, भारत में सबसे अधिक युवा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें