एक बूँद

एक बूँद आँखों से छलका
आँसू नाम दिया जग ने
एक बूँद माँ की आँखों में
ममता नाम दिया जग ने
एक बूँद विरहिन आँखों में
पीड़ा नाम दिया जग ने
एक बूँद सीपी में गिरा जब
मोती नाम दिया जग ने
एक बूँद पत्तों पे दिखा तो
ओस की बूँद कहा जग ने
एक बूँद माथे से लुढ़का
मेहनत नाम दिया जग ने
एक बूँद बादल से गिरा तो
वर्षा नाम दिया जग ने
एक बूँद तो जल ही है
पर अलग कहानी सबकी है
बूँदों से रिश्ते बनते ही
हर बूँद का नाम दिया जग ने ................
एक बूँद आँखों से छलका
आँसू नाम दिया जग ने
एक बूँद माँ की आँखों में
ममता नाम दिया जग ने
एक बूँद विरहिन आँखों में
पीड़ा नाम दिया जग ने
एक बूँद सीपी में गिरा जब
मोती नाम दिया जग ने
एक बूँद पत्तों पे दिखा तो
ओस की बूँद कहा जग ने
एक बूँद माथे से लुढ़का
मेहनत नाम दिया जग ने
एक बूँद बादल से गिरा तो
वर्षा नाम दिया जग ने
एक बूँद तो जल ही है
पर अलग कहानी सबकी है
बूँदों से रिश्ते बनते ही
हर बूँद का नाम दिया जग ने ................