जीवन सफर

थाम कर हाथ जो उनका
वक्त के साथ बढ़ाये कदम
अभी तो चलना बहुत दूर है
यही तो है जीवन सफर

मंजिलें राह भी दिखाती रहती
हौसले अब भी बुलंद हैं
कदम बढ़ तो रहे हैं
पर बाधाएँ कुटिलता दिखाती रहती
खामोशियाँ हैं फिर भी
राज अन्दर कैद है
दिल के दरवाजे बंद हैं
पर दस्तक होती अभी भी

अफसाने और भी हैं जिंदगी के
संभाले उनको रखा है
करीब दिल के छुपा है
प्यार मीत मेरे मन के ।
थाम कर हाथ जो उनका
वक्त के साथ बढ़ाये कदम
अभी तो चलना बहुत दूर है
यही तो है जीवन सफर
मंजिलें राह भी दिखाती रहती
हौसले अब भी बुलंद हैं
कदम बढ़ तो रहे हैं
पर बाधाएँ कुटिलता दिखाती रहती
खामोशियाँ हैं फिर भी
राज अन्दर कैद है
दिल के दरवाजे बंद हैं
पर दस्तक होती अभी भी
अफसाने और भी हैं जिंदगी के
संभाले उनको रखा है
करीब दिल के छुपा है
प्यार मीत मेरे मन के ।