शनिवार, 23 फ़रवरी 2013



 

जिंदगी के सपने  

 चंदा से पूछकर
चांदनी चुरा लायी हूँ
घरौंदे में सजाकर
रौशनी फैलाई  हूँ। 

बादलों को रोककर
अभी अभी तो आयी  हूँ
जो आये वो तो
बरसने को बोल आयी  हूँ। 

चमन की हर कली  से पूछकर
अनेकों रंग लायी हूँ
भरके जिंदगी में उनको
वसंत - बहार लायी हूँ .

समय से पूछकर 
कुछ पल चुराके लायी हूँ
जो जी लूँ इसमें तो
अनमोल सुख मैं पायी हूँ। 

हया से पूछकर
लाली प्रेम की लायी हूँ
अधरों पे सजा के
प्रेमगीत गायी  हूँ .

पिया के प्रेम में रमकर
जोगन बन आयी  हूँ
डूबके गहराईयों में
प्रेमरस पायी हूँ। 


सपने मैं सजाकर  
जिंदगी की आयी  हूँ 
खुशियाँ हो बसंती 
ख्वाहिशें सजायी  हूँ। 












  

26 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर.....
    मनभावन रचना....
    वासंती बयार सी...

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत प्यारे एहसासों को पिरोया है ... सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. चंदा से पूछकर
    चांदनी चुरा लायी हूँ
    घरौंदे में सजाकर
    रौशनी फैलाई हूँ।

    बहुत ही सुन्दर अल्फाज.

    जवाब देंहटाएं
  4. समय से पूछकर
    कुछ पल चुराके लायी हूँ
    जो जी लूँ इसमें तो
    अनमोल सुख मैं पायी हूँ।-----behad bhaw purn sunder rachna ki badhai

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह संध्या जी , ये पूछकर की गयी चोरी बड़ी प्यारी है..

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी रचना आन्नद मय करती रचना

    मेरी नई रचना

    ये कैसी मोहब्बत है

    खुशबू

    जवाब देंहटाएं
  7. उत्सव और उल्लाह के रंग लिए वासंतिक भाव.....

    जवाब देंहटाएं
  8. सपने मैं सजाकर
    जिंदगी की आयी हूँ
    खुशियाँ हो बसंती
    ख्वाहिशें सजायी हूँ।

    सपनों और ख्वाहिशों की महफिल सजाकर जो बासंती बयार बहुत सुंदर लगी संध्या जी.

    जवाब देंहटाएं
  9. यही प्रेम और विश्वास बना रहे..बहुत सुंदर कविता..

    जवाब देंहटाएं
  10. बड़ी भावनात्मक पंक्तियाँ हैं.

    जवाब देंहटाएं
  11. सपने मैं सजाकर
    जिंदगी की आयी हूँ
    खुशियाँ हो बसंती
    ख्वाहिशें सजायी हूँ। ati sundar...

    जवाब देंहटाएं
  12. पिया के प्रेम में रमकर
    जोगन बन आयी हूँ
    डूबके गहराईयों में
    प्रेमरस पायी हूँ। ...
    पिया के प्रेम में डूबे हो तो कुछ लाने की नहीं ... सब कुछ अपने आप ही आ जाता है ...
    सुन्दर भावमय रचना ...

    जवाब देंहटाएं

  13. पिया के प्रेम में रमकर
    जोगन बन आयी हूँ
    डूबके गहराईयों में
    प्रेमरस पायी हूँ।


    सपने मैं सजाकर
    जिंदगी की आयी हूँ
    खुशियाँ हो बसंती
    ख्वाहिशें सजायी हूँ।
    वाह . बहुत सुन्दर प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं
  14. जिन्दगी के सपने ऐसे ही हो सदा वासंती ....
    बहुत खूब !

    Recent Post :आखिर कब ?

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह... उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  16. सपने मैं सजाकर
    जिंदगी की आयी हूँ
    खुशियाँ हो बसंती
    ख्वाहिशें सजायी हूँ।

    ...वाह! गहन अहसासों की बहुत सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं